Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi ( स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध )

स्वच्छता के महत्व को समझते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर विशेष बल दिया था। गांधीजी के स्वच्छ भारत की संकल्पना जन आंदोलन न बन सकी। स्वतंत्रता मिले हुए एक लंबा अंतराल हो गया किंतु गांधी जी की स्वच्छता भारत की संकल्पना पूरी ना हो सकी।
मोदी जी की स्वच्छ भारत की संकल्पना
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने के लिए चलाया गया एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अभियान की शुरुआत की थी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि हमारा देश एक स्वच्छ देश बने। इस वजह से स्वच्छ भारत अभियान को महात्मा गांधी की 145बी जयंती, 2 अक्टूबर 2014 को राजघाट, नई दिल्ली में शुरू किया गया था।
इस अभियान का लक्ष्य महात्मा गांधी की 150वी जयंती (2 अक्टूबर 2019) तक भारत को स्वच्छ बनाना है। अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, सड़कों की सफाई, शौचालय का निर्माण आदि कार्य शामिल है।
अभियान का उद्देश्य
स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य देश के गांवों, कस्बों और शहरों की सफाई करना है। अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कर के खुले में शौच को रोकना है।
स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने खुद सड़कों की सफाई की। उन्होंने भारतीय नागरिकों को अपने परिसर की स्वच्छता की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया।
भारत को एक स्वच्छ देश बनाने के लिए भारत सरकार हर संभव कदम उठा रही है। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति प्रतिबंध और इसके लिए समय समर्पित करने की आवश्यकता है। श्रमदान करके हम सब भारतवासी अपने गली मोहल्लों को साफ रख सकते हैं जिसमें कि पूरा भारत स्वच्छ और साफ रहेगा।
उपसंहार
आशा की जा सकती है कि स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना नीचे ही साकार होगी। जिस अभियान के नेता माननीय नरेंद्र मोदी जी जैसा ईमानदार और राष्ट्रवादी व्यक्ति हो उसकी सफलता में किसी प्रकार का संदेह नहीं किया जा सकता है। जिस दिन यह अभिमान सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा उस दिन ना केवल कश्मीर संपन्न भारत देश धरती का स्वर्ग कहलाएगा।
Also Read